Una: राजस्व विभाग के अधिकारी पर सही निशानदेही न करने का लगाया आरोप
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 12:52 PM (IST)
ऊना (मनोहर): जिला के गांव बसोली के विद्या सागर शर्मा ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त (राजस्व) शिमला सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखे हैं। विद्या सागर शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि राजस्व विभाग के अधिकारी ने सही निशानदेही नहीं की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पत्राचार तो हर स्तर पर हुआ लेकिन परिणाम अभी तक भी शून्य है। उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को डीसी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को उपरोक्त शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे।
इसके बावजूद वह इस जांच के लिए समय नहीं निकाल पाए। उन्होंने कहा कि इसके बाद मामले की शिकायत मंडलायुक्त कांगड़ा को भी भेजी थी। मंडलायुक्त कांगड़ा ने भी अक्तूबर में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ऊना को विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर भेजने के लिए कहा था लेकिन कोई जांच नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच शीघ्र करवाई जाए।
बीडीपीओ विजय कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है और संबंधित जेई को जल्द रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। बीडीओ बंगाणा सुशील शर्मा का कहना है कि मामले की शिकायत आई थी और जांच के आदेश दिए गए थे। जांच टीम ने मौके का भी निरीक्षण किया है और जल्द ही जांच पूरी करके रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी।