Himachal: फौजी को दबोचने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पहुंची ऊना पुलिस, युवती से यौन शोषण के लगे हैं गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:17 PM (IST)

गगरेट (हनीश): ऊना जिला की एक युवती द्वारा फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद महिला थाना ऊना की पुलिस हरकत में आ गई है। बुधवार को थाना प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दबिश दी, जहां आरोपित युवक तैनात है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेना अधिकारियों ने बताया कि आरोपित फिलहाल सैन्य गतिविधि के चलते यूनिट से बाहर है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के भीतर उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फौजी युवक ने शादी का झांसा देकर 3 वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती और युवक की सगाई कुछ माह पहले हुई थी,  लेकिन इसके बाद अचानक युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। जब युवती ने आपत्ति जताई तो उसे धमकाया गया कि अगर वह दबाव बनाएगी तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित के पिता ने राजनीतिक दबदबे का हवाला देते हुए परिवार पर दबाव बनाया, साथ ही पंचायत स्तर पर समझौता करने के लिए भी दबाव डालने की कोशिश की गई। शिकायत में आरोपित के रिश्तेदारों पर भी डराने-धमकाने और दबाव बनाने के आरोप लगे हैं।

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल कर लिए गए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News