Una: 3 माह से पेंशनभोगियों को नहीं मिली पेंशन, लोग परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:27 PM (IST)

जोल, (नरेन्द्र): सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले पैंशन भोगी बीते 3 महीने से पैंशन न आने के कारण परेशान हैं। लाभार्थी डा. मदन लाल शर्मा, मक्खन सिंह, शशिकांत, करतार चंद, रतन चंद, किशोरी लाल, रामकिशन, सोहन लाल, जगरनाथ, विजय कुमार, प्रीतम चंद, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार व अविनाश कुमार जो दिव्यांग है, ने बताया कि अक्तूबर महीने के बाद अभी भी कोई भी पैंशन उनके खाते में जमा नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि हर 3 महीने बाद पेंशन उनके खाते में जमा होती थी लेकिन फरवरी माह की 25 तारीख भी बीत चुकी है लेकिन उनके खाते में कोई भी पैंशन नहीं आई है। ऐसे में उनको अपना खर्च करना काफी मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि उनका खर्च पेंशन पर ही निर्भर करता है।

ग्राम पंचायत खरयालता और ग्राम पंचायत डीहर की स्थानीय निवासी वृद्ध महिला दिल्लों देवी, रोशनी देवी, नरायणी देवी, रोशनी देवी, भोला देवी, विमला देवी, जमुना देवी, तारो देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी का कहना है कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी उनके खाते में पैंशन नहीं आई है। उनका कहना है कि दवाइयां आदि भी समय पर नहीं ले पा रहे हैं जिसको लेकर सुक्खू सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी पैंशन खाते में डाली जाए।

अनिल कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी बंगाणा का कहना है कि इससे पहले 3 महीने के बाद पैंशन भोगियों को पैंशन आती है। इस बार भी पैंशन 3 महीने के बाद आनी थी लेकिन बजट का प्रावधान न होने की वजह से लाभार्थी पैंशन भोगियों को पैंशन नहीं डाली गई है। बजट आने के बाद जल्द ही पैंशन भोगियों को पैंशन डाल दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News