Video: युवती की हत्या कर बाबा ने दफना दी लाश, जमीन खोदकर निकाला शव, मंदिर में तोड़फोड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 04:41 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला के जाडला कोइड़ी गांव में मंदिर परिसर में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर लाश को मंदिर परिसर के ही पीछे खेत में गाड़े जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या का आरोप मंदिर में ही रह रहे 24 साल के एक सेवादार (बाबा) पर लगा है। पुलिस ने हत्या के आरोपी से ही जमीन में गाड़ी हुई लाश को बाहर निकलवाया। वहीं युवती की लाश निकालते ही माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। एक ओर जहां पुलिस ने हत्या आरोपी को अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में बिठा रखा था, वहीं दूसरी और भीड़ उग्र हो गई और हत्यारोपी को जनता के हवाले करने की मांग को लेकर पुलिस से भिड़ गई। देखते ही देखते लोगों ने मंदिर का मुख्य द्वार तोड़ दिया और भीड़ मंदिर परिसर में दाखिल हो गई।

वीडियो में देखें पूरा मामला...

डीएसपी अम्ब युवा आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडेय और गगरेट के एसएचओ दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ ही उस कमरे के मुख्य द्वार पर डटे रहे जहां आरोपी को रखा गया था लेकिन आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग को लेकर उग्र हुई भीड़ ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की की। घटना के दौरान पुलिस के एक ड्राइवर का सिर तक फट गया जबकि डीएसपी के कंधे पर लगे स्टार बैज को भी उग्र भीड़ ने तोड़ दिया। कुछ देर बाद मंदिर परिसर से सभी मीडिया कर्मियों को भीड़ ने बाहर खदेड़ते हुए पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत एसडीएम गगरेट विनय मोदी को भी अंदर बंधक बना लिया। बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए फौरन एसपी को मामले की सूचना दी गई।
PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर समेत डीएसपी हैड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर और डीएसपी हरौली अनिल कुमार मेहता अपनी-अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उग्र हुई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पहुंची टीमों ने मंदिर के द्वार तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जिसके बाद परिसर में जुटी भीड़ को बाहर निकाला गया। आरोपी को मंदिर परिसर से बाहर ले जाने के लिए पुलिस द्वारा एक रिहर्सल भी की गई और इस दौरान भीड़ ने उस वाहन पर पत्थरबाजी कर डाली, जिसमें आरोपी को ले जाए जाने की रिहर्सल की जा रही थी, जिसमें एक मीडिया कर्मी भी घायल हुआ। इस दौरान पुलिस ने कड़े पहरे के बीच पहले युवती के शव को मंदिर परिसर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि इसके बाद फिल्मी स्टाइल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाड़ियों के लंबे काफिले में हत्या के आरोपी को मंदिर परिसर से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि 22 साल की युवती पीजी कॉलेज ऊना में पढ़ाई कर रही थी जबकि अगले ही माह इस युवती की शादी भी तय की गई थी। युवती शनिवार बाद दोपहर करीब 1:30 बजे से लापता बताई गई थी, जिसकी तलाश उसके परिजन समेत सभी गांववासी कर रहे थे। इसी बीच संदेह होने पर ग्रामीणों ने मंदिर के 24 वर्षीय सेवादार विकास दूबे से जब कड़ी पूछताछ की तो उसने युवती का शव मंदिर के ही पीछे एक खेत में दफनाए जाने की बात कबूली और इसी से युवती के गुमशुदा होने के इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जाडला कोइड़ी में स्थानीय युवती की हत्या कर शव को मंदिर के ही पीछे खेत में दफनाए जाने की वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी को भीड़ के हवाले किए जाने की मांग पर ग्रामीणों ने कानून व्यवस्था को भंग किया था लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिस्थिति पर काबू पा लिया है। मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के आरोपी को भी मंदिर परिसर से निकालकर पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना में कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News