Una: महाकुंभ प्रयागराज के लिए विशेष रेलगाड़ियों की बुकिंग शुरू
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:10 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): महाकुंभ प्रयागराज के लिए जिला ऊना के अम्ब अंदौरा से चल रही विशेष रेलगाड़ियों की बुकिंग के लिए काफी संख्या में लोग बुकिंग केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। स्थिति यह है कि कुछ रेलगाड़ियों में अब आरक्षण के लिए वेटिंग हो चुकी है। इसकी जानकारी बुकिंग केंद्रों से मिली है। दरअसल ऊना के अम्ब अंदौरा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 6 विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी।
हिमाचल के लिए मिली यह विशेष रेलगाड़ियां कुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी फायदेमंद होंगी। रेलवे बुकिंग केंद्रों पर ज्यों ही बुकिंग सेवा शुरू हुई, त्यों ही यहां भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो चुकी है। अम्ब अंदौरा और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशनों सहित तमाम बुकिंग केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। यह बुकिंग केवल रेलवे काऊंटरों पर मौजूद है, जबकि ऑनलाइन अभी सेवा शुरू नहीं हुई है।
अम्ब अंदौरा से थ्री टियर एसी के जरिए प्रयागराज के लिए करीब 1700 तो स्लीपर के लिए 640 रुपए की टिकट मौजूद है। रेलगाड़ी अम्ब अंदौरा से साढ़े 10 बजे रात्रि रवाना होगी और दूसरे दिन सायं 6 बजे प्रयागराज से 8 किलोमीटर पहले फॉह जंक्शन पर पहुंचेगी। पहली रेलगाड़ी 17 जनवरी को चलेगी और 18 को वापस आएगी। दूसरे रेलगाड़ी 20 जनवरी को, तीसरी 25 जनवरी को, चौथी 9 फरवरी, 5वीं 15 फरवरी तथा छठी 23 फरवरी को चलेगी।
इसी प्रकार डाऊन रेलगाड़ियों के रूप में 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16 व 24 फरवरी को ऊना हिमाचल पहुंचेंगी। इन रेलगाड़ियों में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 5 स्लीपर, एसएलआर 2, थ्री टियर एसी एक व साधारण कोच 10 होंगे। स्पैशल एक्सप्रैस रेलगाड़ियों का यह नंबर दिया गया है जिसकी रेल संख्या 04528 है। रेलवे अधिकारियों ने माना कि महाकुंभ में जाने के लिए काफी संख्या में लोग रेलवे काऊंटरों पर पहुंच रहे हैं।