Una: सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के लिए साक्षात्कार 28 फरवरी और 4 मार्च को, मिलेगा इतना वेतन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:42 PM (IST)

ऊना। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 पद पुरुष वर्ग से भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय अंब और 4 मार्च को उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं होने के साथ-साथ आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 50 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 17 से 21 हजार रुपये, ईएसआई, ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बोनस व पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News