Una: 200 पदों के लिए ITI ऊना में 15 जनवरी को होंगे साक्षात्कार, जानें कितना मिलेगा वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 04:03 PM (IST)

ऊना। क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड बद्दी और सात्विक ग्रीन एनर्जी अम्बाला द्वारा 100-100 पदों के लिए साक्षात्कार 15 जनवरी को आईटीआई ऊना में आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद केवल पुरुष वर्ग से भरे जाएंगे।

साक्षात्कार में क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में आईटीआई उत्तीर्ण फ्रैशर्स अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा सात्विक ग्रीन एनर्जी में फिटर, इलैक्ट्रिशियन, ऑटो इलैक्ट्रिशन, मैकेनिक इलैक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में फ्रैशर्स अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष तथा सात्विक ग्रीन एनर्जी में अनुभवी अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसके अलावा साक्षात्कार में चययिनत होने पर फ्रैशर्स को 13 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन और अनुभवी अभ्यर्थियों को कम्पनी की पुरानी सैलरी से 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईएसआई, पीएफ, मेडिकल, ओवर टाइम और 18 रुपए प्रति टाइम भोजन की सुविधा भी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News