Una: सरकारी सीमैंट की 80 बोरियां खराब, नियमों के तहत होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 06:10 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोटला कलां लोअर में करीब 80 सरकारी सीमैंट की बोरियां खराब होने का मामला सामने आया है। इस बारे कांग्रेस नेता संजीव सैनी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीमैंट को स्टोर करने और इसके खराब होने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है तथा सीमैंट को स्टोर करने और इसकी खराबी को लेकर जवाबदेही तय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी पैसे की बर्बादी है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। जब सरकारी सीमैंट मंगवाया गया तो समय पर इसे क्यों नहीं लगाया गया। सीमैंट ऐसी जगह रखा गया जो भंडारण की शर्तों को पूरा नहीं करता था। उधर, बीडीओ ऊना केएल वर्मा ने माना कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। इस संबंध में जवाबतलबी की गई है और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।