Una: रक्कड़ कालोनी के जंगल में लगी आग, जीव-जंतु भी आग की चपेट में आए

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 04:06 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र): जिला में अभी तक गर्मी का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है और आग से जंगल दहकना शुरू हो गए हैं। जंगलों में लगी आग से कई क्षेत्रों में वन सम्पदा जलकर राख हो गई है। इसके साथ-साथ जीव-जंतु भी आग की चपेट में आ गए हैं। रविवार को जिला मुख्यालय के निकट रक्कड़ कालोनी के फेज-4 में लगते जंगल को अचानक आग लग गई।

आग से कुछ मिनटों में काफी वन सम्पदा जलकर राख हो गई। आग को रिहायशी मकानों की ओर आते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ऊना की तरफ से फायरमैन पवन कुमार, सतीश कुमार, हैप्पी व चालक गुरभाग सिंह पर आधारित टीम ने आग पर काबू पाया। इससे पहले शनिवार को भी डंगोली गांव के जंगल में आग लग गई थी। वहां तेज हवाओं की वजह से आग ने रुद्र रूप धारण कर लिया जिसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News