ऊना : कर चोरी मामलों में 2,18,510 रूपए का लगाया जुर्माना, मौके पर वसूले 1,85,860 रूपए

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 09:34 PM (IST)

ऊना : राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा विशेष अभियान के तहत गत शनिवार को रोड साइड चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच की। इस दौरान विभिन्न वाहनों का जीएसटी अधिनियम के तहत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 7 मामले बिना बिल के विभिन्न प्रकार के सामान के पाए गए जिस पर विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 2,18,510 रूपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें दो मामले आयरन स्क्रैप के सम्मिलित हैं जिन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने 1,85,860 रूपये का जुर्माना मौके पर वसूला। रोड साइड चेकिंग विशेष अभियान में एसटीईओ शिव महाजन सहित संजीव कुमार, सुरेश कुमार व लखविंदर सिंह शामिल रहे।

उपायुक्त राज्य कर व आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि विभाग किसी भी प्रकार की कर चोरी को रोकने के लिए भरसक प्रयासरत है। उन्होंने सभी प्रकार के व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि भविष्य में क्रय-विक्रय से सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेज जोकि मूल खरीद/बिक्री बिल, ई-वे बिल सामान के परिवहन के साथ अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई कर चोरी से संबंधित मामला पाया जाता है तो विभाग द्वारा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News