Una: सेना भर्ती रैली प्रक्रिया में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:41 PM (IST)
ऊना। अणु खेल मैदान हमीरपुर में 17 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली क्षेत्र में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित रहेगा। सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल बीएस भंडारी ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिग सामान के लिए वैकल्पिक समाधान अपनाने होंगे।
इसके अलावा रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट लाना होगा ताकि बारकोड स्कैनिंग और प्रवेश में कोई परेशानी न हो। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि रैली अधिसूचना में दी गई सभी हिदायतों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने प्रमाण पत्रों सहित सभी जरूरी दस्तावेज़ों की मूल प्रतिलिपि जांच के लिए अवश्य लाएं।