Una: जिला पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर काटे 428 चालान

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:57 AM (IST)

ऊना, (विशाल): जिला पुलिस ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 428 वाहनों के चालान काटे और 88,300 रुपए का जुर्माना वसूल किया। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो सके।

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर भी कार्रवाई

इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 12 व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 12 चालान काटे और 1,100 रुपए जुर्माना वसूल किया। यह कदम सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके।

अवैध खनन पर भी सख्त कार्रवाई

वहीं, थाना सदर ऊना के तहत अवैध खनन करने पर एक वाहन का चालान काटा गया और 5,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News