Una: टायर फटने से कार दीवार से टकराई, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 11:49 AM (IST)

गगरेट, (हनीश): गगरेट-भरवाईं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे में बड़ा नुक्सान होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि अमृतसर के 4 लोग माता के मंदिर में माथा टेकने के बाद लौट रहे थे, जब उनकी कार का टायर अचानक फट गया। इससे गाड़ी असंतुलित होकर हाईवे के किनारे एक खंभे और दुकान के बाहर बनी दीवार से जा टकराई।

हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि व्यस्त ट्रैफिक के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह एक व्यावसायिक परिसर है, जहां ठंड के मौसम में लोग अक्सर धूप सेंकते रहते हैं। खराब मौसम के कारण हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

हादसे में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई और कार जिस दुकान के बाहर टकराई, उसके मालिक के साथ समझौता होने के चलते पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News