Una: बस से टकराई कार, बाल-बाल बचे सवार
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:51 PM (IST)
टाहलीवाल, (गौतम) : टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग एक कार एक निजी बस से जा टकराई। बताया जा रहा है कि जब एक निजी बस टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर जा रही थी तो टाहलीवाल के एक होटल में शादी समारोह में आए लोग कार में सवार होकर होटल मार्ग से जैसे ही मुख्य मार्ग पर आए तो बस से जा टकराई।
हालांकि इस कार बस हादसे में कार सवार लोग बाल- बाल बच गए। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा जिसे टाहलीवाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर सुचारू किया गया और गाड़ियों को सड़क सेहटाया गया। लोगों की मध्यस्थता के चलते कार व बस वालों में समझौता हो गया। इसके चलते इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हो पाई है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here