Una: चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हादसा, बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:19 PM (IST)
ऊना (विशाल): चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर लोअर बसाल में बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अमित यादव ने बताया कि मोहिन्द्र सिंह निवासी लोअर बसाल ने अपने बयान में कहा कि शनिवार शाम को वह अपनी कारपेंटर की दुकान लोअर बसाल में मौजूद था तो उसने देखा कि विजय कुमार निवासी लोअर बसाल अपने घर को जाने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगा तो ऊना की तरफ से एक बस आई।
उसे सरदीप सिंह निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा चला रहा था। बस तेज रफ्तारी से आई और सड़क पार कर रहे व्यक्ति विजय को टक्कर मार दी जिस कारण वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि आरोपी सरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

