हिमाचल-पंजाब बाॅर्डर मैहतपुर के टोल नाके पर छापेमारी, लाखों का कैश बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:06 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने हिमाचल-पंजाब बाॅर्डर मैहतपुर के टोल नाके पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे 14 व्यक्तियों को पकड़ा है। इनसे लाखों रुपए का कैश भी बरामद किया गया है। एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना मैहतपुर के एसएचओ और अन्य कर्मियों द्वारा एक खुफिया सूचना के बाद टोल नाके में एक दुकान पर छापेमारी की। इसके भीतर 14 व्यक्ति कार्ड्स के जरिए जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर वे सभी फरार होने लगे लेकिन पुलिस की तत्परता से इन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस खेल के दौरान 5,47,020 रुपए की राशि को जब्त किया है। यह करंसी नोट 500-500 के थे।

एएसपी के मुताबिक जब एसएचओ अंकुश डोगरा की अगुवाई में पुलिस बैरियर पर पहुंची तो एक दुकान के भीतर 15 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाए गए। दुकान का शटर खोलने के लिए आवाज लगाई तो उसी दौरान कुछ व्यक्ति दुकान के भीतर से लैंटर पर चढ़ गए। पुलिस ने घेराबंदी की और 14 लोगों को पकड़ लिया गया। इसके बाद यह शटर खुलवाया गया और उक्त राशि बरामद की गई है। पुलिस इस संदर्भ में सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और इसके बाद पूरी डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस इस पूरे नैटवर्क का खुलासा करेगी और पता लगाएगी कि आखिर यह धंधा कब से चल रहा था। पकड़े गए लोगों में से ज्यादातर नंगल पंजाब क्षेत्र से संबंधित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News