Una: आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 4 जनवरी तक करें आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:49 PM (IST)
ऊना। बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊना के तहत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा करवाने की तिथि को बढ़ाकर 4 जनवरी 2025 का दिया गया है। इससे पहले आवेदन जमा करवाने की तिथि 18 दिसम्बर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी कार्यकारी बाल विकास अधिकारी ऊना शिव वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष की पात्र महिला अभ्यर्थी अब अपना आवेदन सादे कागज पर भर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ऊना में 4 जनवरी सायं 5 बजे तक जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को 10 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ऊना में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here