Una: रोजगार का मौका, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 6 पदों के लिए 23 दिसम्बर को होंगे साक्षात्कार

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 11:21 AM (IST)

ऊना। मैसर्ज श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऊना द्वारा रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 6 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। यह पद केवल पुरुष वर्ग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीबीए, बीसीए और ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि कम्पनी ने बीबीए और ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी को 4.12 लाख सीटीसी और एमबीए के लिए 4.41 लाख रुपये निर्धारित है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News