Una: रिटायर DIG ने दी नि:शुल्क कोचिंग, 6 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की पुलिस भर्ती परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:01 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): डीआईजी आरएम शर्मा सेवानिवृत्ति के बाद 10 वर्षों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के उम्मीदवारों को नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई हिमाचल पुलिस भर्ती में उनसे प्रशिक्षण प्राप्त 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन अभ्यर्थियों में मनीश कुमार, राधा, प्रियंका, रश्वेता, वैशाली व मोहित भाद्वाज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भर्ती राज्य स्तर की संयुक्त भर्ती थी जो पहले जिला स्तर पर हुआ करती थी।
उन्होंने कहा कि इस बार शारीरिक टैस्ट का स्तर जरूरत से अधिक ऊंचा किया हुआ था। बहुत से योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा को पास न करने की वजह से लिखित परीक्षा नहीं दे सके। उनका मानना है कि विभाग को इस संबंध में पुनर्विचार करना चाहिए ताकि विभाग में अधिक से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकें। आरएम शर्मा की इस नि:शुल्क कोचिंग में उनकी पत्नी डा. मीना शर्मा के अतिरिक्त किरण बाला व अंशुल शर्मा का योगदान अद्वितीय है।
आरएम शर्मा ने बताया कि उनकी नि:शुल्क कोचिंग में अब तक लगभग 200 बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तीर्ण हो चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली पुलिस की भर्ती जो आगामी कुछ ही महीनों में होने वाली है, के लिए भी कोचिंग देना आरंभ कर दी है।