UGC NET के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, आयु सीमा भी बढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 09:06 AM (IST)

शिमला: यू.जी.सी. नैट अब साल में 2 बार होगा। पिछले वर्ष, 2017 में नैट साल में एक बार हुआ था जिसका विद्यार्थियों ने विरोध किया था। यह साल भर चला था लेकिन वर्ष, 2018 में एक बार फिर से नैट साल में 2 बार करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा नैट की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। पूर्व में जहां 3 पेपर वाले फॉर्मेट पर यह परीक्षा की जाती थी लेकिन इस वर्ष से परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए अब नैट में 2 पेपर लिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा की समयावधि में बदलाव किया गया है। नैट में वर्ष, 2018 से 2 पेपर होने के चलते अब यह परीक्षा 3 घंटे की होगी। पहले यह परीक्षा साढ़े 5 घंटे की होती थी।


इसके अलावा नैट को लेकर एक और बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत यू.जी.सी. ने जूनियर रिसर्च फैलो (जे.आर.एफ.) के लिए निर्धारित आयु सीमा में संशोधन करते हुए इसे 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया है। इससे देश भर के विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को लाभ होगा। यहां बता दें कि यू.जी.सी. नैट जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टैंट प्रोफैसर की पात्रता के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है। वर्ष, 2018 में नैट 8 जुलाई को होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी और 6 अप्रैल तक फीस जमा करवाई जा सकेगी। विस्तृत अधिसूचना सी.बी.एस.ई. 1 फरवरी को जारी करेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News