Mandi: पटियाला व संगरूर के 2 युवक 510 ग्राम चरस सहित काबू

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:39 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): पुलिस की उपमंडलीय एस.आई.यू. टीम ने रविवार रात कनैड के तरोट में फोरलेन पर नाके के दौरान 510 ग्राम चरस सहित 2 कार सवार युवकों को धरा है। जब पुलिस ने कुल्लू की ओर से आ रही एक पंजाब नंबर की कार को जांच के लिए रोका तो उसमें बैठे युवक घबरा गए। जब पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी शुरू की तो उसमें सीट के नीचे रखे एक पैकेट में चरस पाई गई। आरोपियों की पहचान गुरदीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, पटियाला रोड विश्वकर्मा मंदिर पातड़ा समाना व जिला पटियाला तथा मनजोत सिंह निवासी चहल पट्टी, वार्ड नंबर 15, भवानीगढ़ व जिला संगरूर को हिरासत में ले लिया। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को धनोटू थाना के हवाले कर दिया है, जहां पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News