चंबा में आग से दो घर स्वाहा, दो परिवारों पर अब रहने का भी संकट

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:41 AM (IST)

चंबा (शक्तिप्रसाद) : चंबा जिला के गांव लम्हनी में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब 2.30 बजे घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दो मकान जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गए। घर में आग लगने के कारण घर का सभी जलकर खाक हो गया है और अब दोनों ही परिवारों के सामने रहने का भी संकट खड़ा हो गया है। हादसे में एक छोटी बच्ची भी झुलस गई है जिसे चंबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार चंबा ग्राम लम्हनी में रात को एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। अनुमान के अनुसार आग लगने के कारण करीब 8 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने फौरी तौर पर दोनों परिवारों को 30-30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। वहीं प्रशासन परिवार के कमलादेवी, राजकुमार, सिमरन, शिवानी, कार्तिक, पवनकुमार, बॉबी शिवाली, अरूण, कृतिका और अक्षित के रहने वाले भोजन की व्यवस्था कर रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News