बिजली तार चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, वारदतों में इस्तेमाल कार सहित बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 12:36 AM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली में बिजली की तारें चोरी करने के मामले में 2 चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है जोकि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहले की गई चोरियों में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बारे में जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से घटना में प्रयोग की गई इनोवा कार, विद्युत तारों को काटने के लिए प्रयोग किया गया एक कटर, 2 प्लास, कई कटर ब्लेड, तारों को शाॅर्ट करने के लिए प्रयोग करने हेतु लोहे की राॅड, 7 पाने व गाड़ी की एक असली व नकली जाली नंबर प्लेट व अन्य औजार बरामद किए गए हैं। इसी के साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इसी के साथ 2 अन्य घटनाओं में चोरी हुई विद्युत तार, पावर मोटर तथा बैटरी भी बरामद की गई है। 

धर्मपुर इलाके में चलती एलटी से काटी थी 1 किलोमीटर तार 
चोरों ने सबसे पहले 25 जुलाई की रात को धर्मपुर इलाके में चलती एलटी की करीब 1 किलोमीटर बिजली की तार को काटा व नजदीक ही बने एक कमरे के अंदर से पावर मोटर व एक बैटरी लेकर रफूचक्कर हो गए थे। चोरों ने ऐसी जगह को निशाना बनाया जहां पर अक्सर रात को किसी का आना जाना नहीं होता था व घटना के दिन बारिश भी हो रही थी। अभी हरोली पुलिस जांच में जुटी हुई थी कि 7 दिन बाद चोर फिर उसी जगह बची अन्य तार को भी काटकर ले गए थे। हरोली पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच जारी रखी थी। पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी जांचे परंतु इससे पहले कि कहीं पुलिस को कुछ सुराग मिलते चोरों ने 10 दिन बाद फिर रामपुर में स्वां नदी के किनारे चलती विद्युुत तारों को काटकर चोरी कर लिया।

ऐसे लगा पुलिस को सुराग
पुलिस को सीसीटीवी में एक गाड़ी तीन घटनाओं में रात के समय मूवमैंट करती नजर आई परंतु उस पर कोई नम्बर नहीं लगा था। गाड़ी की पहचान इनोवा सफेद रंग के रूप में हुई थी। पुलिस ने जिला ऊना व साथ लगते पंजाब के नंगल व अन्य जिलों में संदिग्ध इनोवा की तलाश जारी रखी। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और भदौड़ी के पास गिरफ्तार कर लिए जो अगली घटना को अंजाम देने के लिए रैकी करने आ रहे थे। 

एक चोर के खिलाफ दर्ज हैं 20 मुकद्दमे
जब पुलिस ने चोरों का रिकार्ड खंगाला तो पाया कि एक चोर के खिलाफ चोरी के 20 मुकद्दमे हिमाचल में दर्ज हैं जिनमें आधे से ज्यादा केस विद्युुत तार चोरी के हैं। दूसरा चोर खभों पर चढ़ने में माहिर है। जो खंभों पर चढ़कर विद्युत तार काटता है जिसके खिलाफ भी 4-5 मामले अभी तक हिमाचल के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मुख्य सरगना का नाम सेठी लाल (35) पुत्र जट्ट राम निवासी गांव नगराओ डाकघर रोहल, तहसील झंडुता जिला बिलासपुर है जबकि दूसरे आरोपी का नाम राज कुमार पुत्र गुरबख्श निवासी गांव मलेटा डाकघर खरकड़ी, तहसील नयनादेवी जिला बिलासपुर निवासी है। चोरी के दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड लेने व दूसरे केसों में ट्रांसफर करवाने हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News