डल्हौजी शहर में अढ़ाई फुट ताजा हिमपात, नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाली में जुटे
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 07:38 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): डल्हौजी शहर में करीब अढ़ाई फुट ताजा हिमपात हुआ है। भारी बर्फबारी के चलते बाधित हुई सभी सड़कों को नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए यातायात के लिए सुचारू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। एसडीएम जगन ठाकुर ने सड़कों को बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि डल्हौजी-बनीखेत मार्ग पर छोटे वाहनों के लिए यातायात सुचारू कर दिया गया है जबकि अन्य बंद पड़े मार्गों को भी शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।
इसके साथ नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया भी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि हिमपात के दौरान लोगों को होने वाली दिक्कतों से वह भलीभांति वाकिफ हैं। इसके चलते वह खुद मौके पर रहकर सड़कों से बर्फ हटवाने के काम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि डल्हौजी में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है तो वहीं पानी की आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को हल करने के भी प्रयास जारी हैं। नगर परिषद के अधीन आने वाले लगभग सभी मार्गों को जेसीबी के माध्यम से बर्फ हटाकर यातायात के लिए सुचारू कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

सीकर में विशाल रैली के बाद राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे मेगा रोड शो

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

2 हैरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दंपति सहित 16 सदस्य गिरफ्तार