नम्बर बदलकर स्कूली बच्चों को ले जाता चालक कानून के शिकंजे में

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 05:39 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : सीआईडी विंग कांगड़ा को एक गुप्त सूचना के आधार पर नंबर बदलकर स्कूली बच्चों को ढोने वाली टाटा सूमो के चालक को धर दबोचा। यह प्राइवेट सूमो वाहन एक ओमनी वैन के नाम पर रजिस्ट्रर एचपी 40-9950 की नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। इसमें यह सिद्धबाड़ी के एक निजी स्कूल में इच्छी, गग्गल, पैहग आदि गांवों के बच्चे लेकर स्कूल जाता था। एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी ने बताया कि इसकी जब सूचना मिली कि गुप्तचर विभाग ने एक वाहन पकड़ा है, जिस पर किसी ओर वाहन की नंबर प्लेट है तो पुलिस को उचित कानूनी कार्रवाई करने आदेश दिए गए। इसका चालक केवल आपना लाईसैंस ही दिखा सका जबकि उसके पास अन्य कोई जरूरी कागज नहीं थे। एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि यह गाड़ी गग्गल थाना क्षेत्र के अंदर पकड़ी गई है, इसलिए पुलिस को कहा गया है कि वह टाटा सूमो को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई कानून के अनुसार करें। उल्लेखनीय है कि नूरपुर मे हुए हादसे के बाद भी किस प्रकार से वाहन बिना कागजों व बिना बच्चों की सुरक्षा के स्कूलों में बच्चे ले जा रहे हैं यह एक चिंता का विषय है। इस विषय में डीएसपी कांगड़ा पूर्ण चंद ने बताया कि समय-समय पर पुलिस वाहनों को चैक करती है। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसा वाहन पकड़ा गया, जोकि स्कूली बच्चों को ले जा रहा है और उसके वाहन में पूर्ण सुरक्षा के मापदंड नहीं हैं तो न केवल वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी अपितु उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिस स्कूल के बच्चे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News