ढीली होगी लोगों की जेब, डीजल के बढ़े दाम तो ट्रक यूनियनों ने बढ़ाया किराया (Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 09:42 AM (IST)

बद्दी (आदित्य): प्रदेश भर में डीजल पर 14 फीसदी वैट लागू होने के बाद से एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ ने 35 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ा दिया है। बता दें कि दिवाली से दो दिन पहले प्रदेश सरकार ने डीजल पर 1.9 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) बढ़ाने की अधिसूचना जारी की थी। भाड़ा बढ़ने से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से निकलने वाले उत्पाद भी महंगे होंगे और इसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा। बीबीएनआईए का ट्रक आपरेटर यूनियन से लिखित समझौता हुआ है कि अगर एक रुपए डीजल का रेट बढ़ता है तो उसी हिसाब से 35 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा।  
PunjabKesari

इसी प्रकार अगर एक रुपए कम होता है तो 35 पैसे भाड़ा प्रति कि.मी. यूनियन कम करेगी। उल्लेखनीय है कि ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ में दस हजार से अधिक ट्रक है। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में तैयार होने वाले उत्पादों को हिमाचल समेत अन्य राज्यों में यहां से ट्रक लेकर जाते हैं। ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष विद्यारतन चौधरी ने बताया कि डीजल के दाम बढ़ने से भाड़ा बढ़ा दिए हैं। वैट बढ़ाने की अधिसूचना जारी होने के बाद से डीजल के दाम एक रुपए 55 पैसे बढ़े है। दाम बढ़ने से ट्रक यूनियन के भाड़े में 35 पैसे पर किमी के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है।  

इन शहरों का यह होगा भाड़ा

स्टेशन का नाम वर्तमान रेट

जयपुर- 18065
मुंबई- 48845
मनेसर- 14912
कोलकता- 50770


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News