दर्दनाक हादसा : ठानपुरी में कोल्ड ड्रिंक्स से भरा ट्रक पलटा, राहगीर की मौके पर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 10:44 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत ठानपुरी में एक सड़क दुर्घटना में राह चलते एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठानपुरी में कोल्ड ड्रिंक्स से लदा हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया। इस ट्रक की चपेट में युवक भी आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त संजय कुमार (32) पुत्र बीर सिंह निवासी गांव बंडी डाकघर नागनपट्ट तहसील धर्मशाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज अस्पताल टांडा भेज दिया है तथा मामला दर्ज करके आगामी छानबीन में जुट गई है।
प्रशासन की तरफ से एसडीएम शशि पाल नेगी ने प्रभावित परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। ब्लॉक समिति अध्यक्ष रैत विजय कुमार ने बताया कि संजय ठानपुरी में ही एक निजी होटल में काम करता था। उसके सहकर्मियों ने बताया कि संजय सुबह बाल कटवाने की बात कहकर निकला था। इसी दौरान सड़क पर एक ट्रक पलटा और संजय उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली