NH पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, इनोवा गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 01:20 PM (IST)

रामपुर बुशहर, (नोगल): उपमंडल रामपुर के गौरा-मशनू सड़क मार्ग में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे की ओर पलट गया। इससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पार्क इनोवा गाड़ी को भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रातः काल के समय ट्रक सोलन से सीमैंट डालकर ट्रक चालक अनियंत्रित होकर गौरा सड़क मार्ग से नीचे राष्ट्रीय उच्च मार्ग में गिर गया। इस दौरान ट्रक एन.एच. सड़क मार्ग में पार्क गाड़ी पर पलट गया। इससे सड़क मार्ग में पार्क गाड़ी को भारी नुक्सान पहुंचा है। हालांकि इस दौरान चालक को कोई मानवीय नुक्सान नहीं हुआ है। बधाल की ओर जा रहा था।

इस सड़क मार्ग में गलत साइन बोर्ड पढ़कर चालक राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 को छोड़कर गौरा मशनू से ज्योरी जाने वाले सड़क मार्ग की ओर जाने लगा। इस दौरान ट्रक चालक अनियंत्रित होकर गौरा सड़क मार्ग से नीचे राष्ट्रीय उच्च मार्ग में गिर गया। इस दौरान ट्रक एन.एच. सड़क मार्ग में पार्क गाड़ी पर पलट गया। इससे सड़क मार्ग में पार्क गाड़ी को भारी नुक्सान पहुंचा है।

हालांकि इस दौरान चालक को कोई मानवीय नुक्सान नहीं हुआ है। थाना प्रभारी रामपुर अनिल ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक ने अपनी गलती मानकर गाड़ी का पूरा नुक्सान देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News