Shimla : डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाले 2 युवक गिरफ्तार, 1.34 ग्राम चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 11:17 PM (IST)
रोहड़ू (बशनाट): जुब्बल के प्रौंठी क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ी घटना सामने आई, जब शिमला जा रहे डीएसपी की आधिकारिक गाड़ी को 2 युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक जुब्बल में कार्यरत है।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने कहा उनकी गाड़ी को टक्कर मारने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उससे नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस थाना जुब्बल में स्थानीय दो युवकों करतार सिंह और पुनित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया और इसका वितरण कहां किया जाना था।