Shimla: प्रगति नगर में HT लाइन के संपर्क में आया जेसीबी से लदा ट्राला, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:31 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई के प्रगति नगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार बाजार में एक ट्राले में लदी जेसीबी बिजली की हाई टैंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस टक्कर से ट्राले के टायर में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि पास के एक मकान में दरारें आ गईं हैं। हालांकि समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर बिजली का शटडाऊन करवाया गया, जिससे आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना टल गई और ट्राले में सवार चालक और परिचालक सुरक्षित रहे। स्थिति और भी संवेदनशील हो सकती थी क्योंकि हादसे के वक्त सड़क पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात जाम कर दिया और प्रशासन से मांग की कि घरों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन को जल्द से जल्द हटाया जाए या मल्टीतार प्रणाली में बदला जाए। लोगों का आरोप है कि वे लंबे समय से इस समस्या को उठा रहे हैं, लेकिन विभाग लगातार उनकी शिकायतों को अनसुना कर रहा है। स्थिति को गंभीर होता देख एसडीएम कोटखाई और थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा लोगों से बातचीत कर मामले को शांत किया।

उधर, जब इस संबंध में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया। एसडीएम कोटखाई मोहन शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द उक्त समस्या का उचित समाधान निकाल रहा है। वहीं ट्राला चालक और मकान के मालिक के बीच आपसी समझौते की सूचना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News