डीजल चोरी करते पकड़ा ट्रक चालक

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 02:04 PM (IST)

कुल्लु(दिलीप):रोहतांग टनल प्रोजेक्ट साईट से एक ट्रक चालक ने 30 लीटर डीजल चोरी किया। जिसे टनल की धुंधी स्थित चैक पोस्ट में बरामद कर लिया है। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार धुंधी सोलंगनाला स्थित चैकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा गार्ड सूरजीत राणा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि ट्रक एचपी 65-6455 के चालक हरीश ने प्रोजैक्ट साईट धुंधी से 30 लीटर डीजल चोरी किया जिसे वह ट्रक में ले जा रहा था। सोलंगनाला में धुंधी के पास स्थापित रोहतांग टनल की चैकपोस्ट पर चैकिंग करने पर उक्त ट्रक से 30 लीटर डीजल बरामद कर लिया है। जिसके चलते पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News