चढ़ाई चढ़ते समय फ्रेल हुए ट्रक की ब्रेक, महिला को मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 10:03 PM (IST)

चुवाड़ी: चुवाड़ी-चम्बा वरास्ता जोत मार्ग पर कलहेतर गांव के पास हुए एक ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान उर्मिला देवी पत्नी विशन चंद निवासी कलहेतर के रूप मेंं हुई है। जानकारी के अनुसार पंजाब से कुछ सामान लेकर चम्बा की तरफ जा रहा एक ट्रक (पीबी 10टीएम-4447) जब कलहेतर नामक गांव के पास पहुंचा तो चढ़ाई चढ़ते समय अचानक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई तथा स्टेयरिंग भी लॉक हो गया। उसी समय उपरोक्त महिला भी उस स्थान पर सड़क के किनारे खड़ी थी। इस दौरान पीछे की तरफ चलना शुरू हो गया तथा सड़क किनारे खड़ी महिला को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने हिरासत में लिया ट्रक चालक

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक कृष्ण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी काकोबाल रोड विशालनगर, डाकघर खा.बस्ती, जिला लुधियाना को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना का पता चलते ही एसडीएम भटियात बचन सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को तत्काल रूप से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News