तीसरी आंख की निगरानी में त्रिलोकपुर नवरात्र मेला, चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:06 PM (IST)

नाहन (सतीश): नवरात्र मेले के मद्देनजर प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 10-24 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा। इसको लेकर मंगलवार को मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों समेत होमगार्ड व बटालियन के जवानों को ड्यूटी सौंपी गई। सुरक्षा के मद्देनजर मेले को चार सेक्टरों में बांटा गया है।

प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर त्रिलोकपुर तक करीब 5 किलोमीटर के दायर में सभी जवान ड्यूटी देंगे। डॉग स्क्वायड के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है। मेले के लिए 310 जवानों की तैनाती की गई है। मेला पूरी तरह से तीसरी आंख की नजर पर भी रहेगा। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मेला स्थल को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। यहां पर विभिन्न स्थानों पर 60 से अधिक कैमरे स्थापित किए गए हैं। आपको बता दें कि आस्था के प्रतीक इस धार्मिक तीर्थ स्थल पर नवरात्र मेले के दौरान न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लिहाजा यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पहले से ही चौकन्नी रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News