भूस्खलन ने रोकी रफ्तार! वाकनाघाट-सुबाथू रोड पर रिहाणा के पास यातायात ठप, फंसे वाहन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 10:37 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में वाकनाघाट-सुबाथू रोड पर रिहाणा के पास आज सुबह हुए एक बड़े भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस घटना से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह भूस्खलन हुई भारी बारिश के कारण हुआ है। सुबह जब लोग अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए निकले, तो उन्होंने पाया कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा मिट्टी और पत्थरों के ढेर से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। भूस्खलन इतना बड़ा था कि इसे हटाने में काफी समय लगने की उम्मीद है।
स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर बचाव दल रवाना कर दिया गया है। जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्र होने और लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए काम में बाधा आ रही है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग का उपयोग करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।