नहीं सुधरे हालात, सनवारा टोल बैरियर व टीटीआर चौक पर लगा वाहनों का जाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 11:31 PM (IST)

परवाणु (ब्यूरो): क्षेत्र में जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी यहां पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा। बता दें कि गत सप्ताह जाम का जायजा लेने स्वयं एसपी सोलन अभिषेक यादव परवाणु पहुंचे थे व नई रणनीतियों पर काम का आश्वासन भी दिया था। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। जाम मुख्यत: सनवारा टोल बैरियर व टीटीआर चौक पर लगा रहा है। प्रशासन भी इस बात को मानता है कि टोल बैरियर का काम पूरा न होने के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है। इसके साथ ही टीटीआर चौक के पास सड़क सिंगल होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 

डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने बताया कि सामान्य दिनों में हिमाचल में 4 से 5 हजार वाहन प्रवेश करते हैं लेकिन वीकैंड पर इनकी संख्या 7 से 8 हजार तक पहुंच जाती है। सामान्य दिनों में परवाणु टोल बैरियर से सनवारा बैरियर तक लगभग 12 पुलिस कर्मी लगाए जाते हैं, वहीं वीकैंड पर 15 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लगाया जाता है। आज ज्यादा जाम शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन में रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News