डल्हौजी में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल, 3 घंटे में तय हो रहा 1 किलोमीटर का सफर
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:12 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): पर्यटन नगरी डल्हौजी में सड़कों से बर्फ हटाने के बावजूद बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक यातायात पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पा रहा है। इस 2 किलोमीटर के सफर को तय करने में वाहन चालकों को करीब 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। विशेषकर सुभाष चौक से गांधी चौक के बीच माल रोड के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में सफर करना मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग पर यातायात दोतरफा शुरू होने से समस्या आ रही है। इससे पहले इस मार्ग पर एकतरफा यातायात होता था लेकिन बर्फबारी के बाद गांधी चौक से बस स्टैंड तक जाने वाले बैलून चर्च मार्ग को अभी भी पूरी तरह से यातायात के लिए सुचारू नहीं किया गया है। इस मार्ग पर बर्फ तो साफ की गई लेकिन अभी भी तीव्र ढलान होने और कई स्थानों पर भारी फिसलन होने की वजह से इस मार्ग पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है।
चर्च बैलून रोड की देखरेख रक्षा मंत्रालय के ग्रैफ विभाग के तहत आती है। इस मार्ग पर भारी फिसलन और तीव्र उतराई की वजह से वाहन बस स्टैंड से गांधी चौक आने के लिए वाया सुभाष चौक माल रोड का रास्ता ही अपना रहे हैं और जा भी उधर से ही रहे हैं। माल रोड पर भी कई जगह अभी भी काफी फिसलन है और कई स्थानों पर इतनी अधिक चौड़ी जगह भी नहीं है कि 2 वाहन आराम से पास हो सकें। इस कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है। इस 1 किलोमीटर के सफर को तय करने में वाहन चालकों को कई बार 2 से 3 घंटे तक का समय भी लग रहा है। विडम्बना यह है कि मात्र 1 किलोमीटर के दायरे में यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस प्रशासन के भी पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं। स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात पुलिस के कम से कम 2 लोग तैनात किए जाएं ताकि यहां यातायात सुचारू रूप से चल सके। वहीं डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि बहुत जल्द लोगों की इस शिकायत को दूर कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह