सोलन बस स्टैंड के पास पर्यटकों का हंगामा, बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया तलवार से हमला

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 04:07 PM (IST)

सोलन : प्रदेश में पर्यटकों द्वारा आए दिन हुड़दंग मचाने की खबरें सामने आ रही हैं। अब सोलन के बस अड्डे के समीप कुछ पर्यटकों द्वारा बुधवार रात करीब 10:15 बजे हंगामा देखने को मिला। हैरानी वाली बात यह रही कि यह हंगामा भी दो सगे भाईयों के बीच ही खड़ा हुआ, जो मामला फिर थाने तक जा पहुंचा। दरअसल, अपनी गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर हुई बहस पर विवाद हो गया। दोनों बस स्टैंड सोलन के समीप सड़क पर पर भिड़ गए। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि विकास शर्मा व लखवीर सिंह ने गाड़ी से तलवार निकाली और हरीश पर हमला करने लगे। जब हरीश भागने लगा तो उसके ऊपर कई हमले किए गए। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया तलवार से हमला

हरीश शर्मा व विकास शर्मा सगे भाई हैं। अपने दोस्त लखबीर के साथ अपनी गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे थे। इस दौरान हरीश गाड़ी में पीछे बैठकर शराब पी रहा था। विकास और लखबीर उसे पीने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माना। मामले में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा व हरीश का आपस में जमीनी विवाद भी चल रहा है। शराब के नशे में हरीश अपने भाई विकास से जमीनी विवाद को लेकर बहसबाजी करने लगा जो मारपीट में तबदील हो गई। इसी दौरान विकास ने अपनी गाड़ी से तलवार निकालकर अपने भाई हरीश पर वार कर दिया।

एक शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब 10.15 बजे रात अपने दोस्त के साथ न्यू बस स्टैंड के पास ढाबा में खाना पैक करवा रहे थे। इसी दौरान न्यू बस स्टैंड स्थित मोडर्न ढाबा के सामने सड़क पर कुछ लोग आपस में लडाई झगड़ा कर रहे थे। मौके पर पूछताछ से इन्हें झगड़ा करने वाले लड़कों के नाम विकास शर्मा व लखवीर सिंह पता चले जोकि एक अन्य लड़के हरीश के साथ मारपीट कर रहे थे। देखते ही देखते मारपीट कर रहे युवकों में से एक युवक ने साथ खड़ी गाडी से तलवार निकाली व हरीश पर वार किया, जिस पर थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन घारा 115,126(2),351(2) BNS & 25, 27 Arms Act के तहत दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त 2 आरोपियों विकास शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी गांव नरमाना, डाकघर कलेह माजरा तहसील नाभा जिला पटियाला पंजाब उम्र 38 वर्ष व लखबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर  खानपुर गंडाया तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त तलवार व गाड़ी (पीबी-11 सीएल-6884) को कब्जे पुलिस में ले लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News