ब्यास में बहे पर्यटक का नहीं लगा सुराग, सैल्फी लेते समय हुआ था हादसा

Friday, Jun 22, 2018 - 09:25 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 के किनारे मंडी जिला के पनारसा में ब्यास नदी में बहे हरियाणा के पर्यटक कपिल कुमार का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। कपिल की तलाश में शुक्रवार को उनके परिजनों के साथ दिनभर सर्च अभियान चला। पनारसा से औट तक ब्यास का चप्पा-चप्पा खंगाला गया लेकिन शाम तक सर्च अभियान में लगे लोगों के हाथ निराशा ही लगी, क्योंकि ब्यास में पानी की मात्रा बढ़ गई है और मटमैला पानी होने से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।


डुबकी के बाद नहीं आया पानी से बाहर
बता दें कि कपिल कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार गांव बेरला थाना बधारा जिला चरखी दादरी (हरियाणा) अपने दोस्त के साथ वीरवार को मनाली जा रहा था। शाम 7 बजे के करीब वे पनारसा में सैल्फी लेने ब्यास में उतर गए और इसी दौरान नहाने के इरादे से पानी में डुबकी लगा दी। उसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया। वहां मौजूद स्थानीय युवकों ने उसे बचाने की कोशिश थी लेकिन पानी के तेज बहाव में कपिल बह गया। एस.पी. गुरदेव शर्मा ने कहा कि ब्यास में बहे कपिल कुमार का सुराग लगाने के लिए शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है।

Vijay

Related News

NDRF और SDRF की टीमों ने ब्यास नदी में की अभय की तलाश, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Kangra: गणेश विसर्जन के समय बाण गंगा में बहा व्यक्ति , होम गार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू

गोबिंद सागर झील में डूबे नाबालिग अमन का नहीं मिला कोई सुराग

Kullu: डोहलूनाला बिहाल में ब्यास नदी में मिला अज्ञात श.व

Kullu: सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो, निकास नालियों से ब्यास में जा रही गंदगी

Kangra: ब्यास नदी में मिला सुधांगल में डूबे युवक का शव

Hamirpur: श्राद्ध का खाना बनाते समय रसोइए के साथ हादसा, ऐसे मिली खौफनाक मौ#त

Chamba: डल्हौजी में बंदर को बचाते हुए सड़क में पलटी पर्यटकों की गाड़ी, 3 जख्मी

Una: स्कूल बस के आगे कार लगा चालक के साथ की मारपीट, चाबी भी ले गया साथ

Kangra: सवारियों को लेकर उलझे चालक-परिचालक, लगा जाम