Kangra: गणेश विसर्जन के समय बाण गंगा में बहा व्यक्ति , होम गार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:56 AM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिले के श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम स्थित बाण गंगा में गणेश चतुर्थी के सातवें दिन एक युवक के बह जाने की घटना सामने आई है। बिहार निवासी रामू, जो योल में मिस्त्री का काम करता है, गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में जाने लगा। पैर फिसलने के कारण वह बाण गंगा के तेज बहाव में बह गया। यह हादसा बाण गंगा के पुल के पास हुआ।

सौभाग्य से, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और होम गार्ड के जवानों ने युवक की जान बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद रामू को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि गणेश विसर्जन के समय या किसी अन्य अवसर पर बाण गंगा में न उतरें।

उन्होंने चेतावनी दी कि जल स्तर बढ़ने से जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इस घटना के बाद से बाण गंगा क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News