दिल्ली से मणिकर्ण घूमने आया पर्यटक पार्वती नदी में बहा, पुलिस तलाश में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 08:37 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के सुमारोपा में पिछले कल दिल्ली से घूमने आए 5 दोस्तों में एक युवक पार्वती नदी में बह गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 5 दोस्त दिल्ली से मणिकर्ण घाटी घूमने आए थे। उक्त पांचों सुमारोपा के पास पार्वती वुड्स कैम्प में ठहरे हुए थे। शनिवार को वे पार्वती नदी के किनारे घूमने गए थे और इस दौरान पानी में अठखेलियां कर रहे थे कि तभी अचानक दिल्ली एनसीआर निवासी रविंद्र सिंह नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पांच दोस्तों में अभय सिंह, मून चावला, क्यानल रेकी, अभिमन्यू और रविन्द्र शामिल थे जो दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस का सर्च ऑप्रेशन जारी है लेकिन अभी तक नदी में बहे पर्यटक का पता नहीं चल पाया है।