बर्फ की चांदी से चमक उठे मनाली व लाहौल के दर्रे, पर्यटकों का लगा मेला

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 10:23 PM (IST)

पतलीकूहल (ब्यूरो): मनाली व लाहौल के 13 हजार से लेकर 16 हजार फुट ऊंचे दर्रों में पर्यटकों का मेला लग गया है। वीरवार को रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौसम खुलते ही पर्यटकों के लिए सभी पर्यटन स्थल बहाल हो गए। रोहतांग दर्रे के लिए परमिट लेना जरूरी है जबकि शिंकुला व बारालाचा दर्रे में पर्यटक सुबह 9 से शाम 3 बजे के बीच घूमने का आनंद उठा सकते हैं। पिछले 4 दिनों से इन दर्रों में बर्फबारी हो रही है, जिस कारण दर्रे बर्फ की चांदी से चमक उठे हैं।
PunjabKesari

वीरवार को 400 के लगभग पर्यटक वाहन परमिट प्राप्त कर रोहतांग गए जबकि इतने ही पर्यटक वाहनों ने अटल टनल से होते हुए शिंकुला व बारालाचा दर्रे में दस्तक दी। हालांकि इस बार दशहरे के दौरान पर्यटन कारोबार अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा है लेकिन पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाला दिवाली सीजन उनके लिए बेहतर रहेगा। रोहतांग गए वाहन चालक संजू बाबा और कमलेश ने बताया कि वीरवार को दोपहर के समय रोहतांग दर्रे में पर्यटकों का मेला लग गया। इस दौरान  पर्यटकों ने बर्फ का खूब आनंद उठाया। पर्यटकों को लेकर बारालाचा की ओर गए वाहन चालक दोरजे व टशी ने बताया कि वीरवार को पर्यटकों ने पटसेउ, जिंगजिंगबार व बारालाचा दर्रे तक बर्फ का आनंद उठाया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News