Kullu: तांदी गांव के अग्निपीड़ितों को तीर्थन एसोसिएशन ने दिया 5.60 लाख का आर्थिक सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 06:18 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन)। कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की जीभी घाटी के तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। प्रभावित परिवारों की सहयता के लिए शासन-प्रशासन से लेकर कई समाजसेवी संस्थाए भी आगे आई हैं। इस कड़ी में तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन गुशैणी की ओर से तांदी गांव अग्निपीड़ित राहत कोष में दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया गया है ।

शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य तांदी गांव के अग्निपीड़ित लोगों से मिले और उनकी पीड़ा को सांझा किया। तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन गुशैणी के अध्यक्ष वरुण भारती की ओर से पीड़ित लोगों के लिए तांदी ईको टूरिज्म संघ के माध्यम से 5 लाख 60 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वरुण भारती ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए धन जुटाने में तीर्थन घाटी के स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और यहां पर घूमने आ चुके पर्यटकों ने काफी मदद की है। इन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने अग्निपीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। वहीं अग्नि पीड़ित परिवारों ने आपदा के समय आर्थिक योगदान देने के लिए तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News