Mandi : टकोली में डेढ़ साल बाद फिर शुरू होगा टोल प्लाजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:43 PM (IST)

टकोली (वीना): हिमाचल में जुलाई, 2023 को आई प्राकृतिक आपदा में मंडी-कुल्लू-मनाली फोरलेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते एनएचएआई द्वारा स्थापित टकोली टोल प्लाजा पर टोल वूसली बंद कर दी थी।

अब इस टोल प्लाजा को डेढ़ साल बाद एक सप्ताह के भीतर चालू किया जा सकता है। बता दें कि इस टोल प्लाजा को 16 जून, 2023 में शुरू किया था और इसके बाद प्राकृतिक आपदा आने के कारण इसे बंद कर दिया था। वीरवार दोपहर बाद टोल बूथ पर सिस्टम अपडेट का कार्य चला रहा तथा कंपनी के कर्मचारी गाड़ियों के ट्रायल करते रहे। टोल शुरू करने से पहले एनएचएआई ने टोल वसूली में थोड़ी कटौती जरूर की है।

एनएचएआई प्रोजैक्ट डायरैक्टर वरुण चारी ने कहा टकोली टोल प्लाजा को लेकर हमारी तैयारियां चल रही हैं जिसे 2 या 3 दिनों में शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों को पास की सुविधा मिलेगी जो 20 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत होगी जिसके महीने के 340 रुपए देने होंगे।

टोल का एकतरफा यह रहेगा शुल्क

कार, जीप व वैन के पहले 110 रुपए लगते थे जोकि अब 105 रुपए हो गए हैं। इसी तरह ट्रक-बस (2 एक्सैल) के पहले 380 व अब 360, 3 एक्सैल कर्मिशयल वाहन के पहले 415 व अब 395, मिनी बस के पहले 180 व अब 170 रुपए जबकि ओवरसाइज 7 एक्सैल या इससे अधिक के पहले 725 रुपए थे जिसके अब 690 रुपए एकतरफा आवाजाही के देने होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News