जान पर खेल यहां से निकल रहे वाहन चालक, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 01:45 PM (IST)

कुल्लू : लोग यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। कुल्लू शहर में ही नियम तोड़ने वालों की कमी नहीं है। कई दोपहिया वाहन चालक हनुमानबाग होते हुए सरवरी की तरफ निकल रहे हैं। तंग पगडंडी से होते हुए ये लोग आगे बढ़ रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो पुलिस द्वारा चालान आदि से बचने के लिए शॉर्टकट अपना रहे हैं। 

लोगों को पुल पार करने के लिए काफी देर तक रुकना पड़ रहा
सरवरी नदी पर बने फुटब्रिज के ऊपर से दोपहिया वाहनों के पार होते समय लोगों को भी पैदल पुल पार करने में मुश्किल हो रही है। कई बार 4-5 या इससे अधिक दोपहिया वाहन इस पुल से निकल रहे हैं और इससे लोगों को पुल पार करने के लिए काफी देर तक रुकना पड़ रहा है। इससे कभी भी यहां हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से ढालपुर पहुंचने का यह शॉर्टकट रास्ता पड़ता है। इस रास्ते में चालान आदि का कोई डर नहीं रहता। दूसरी ओर पुल के एक ओर साइड स्पोट्स भी नहीं हैं, जिससे दोपहिया वाहन सहित लोग नदी में भी गिर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News