Chamba: तीसा में बादल फटने से आई बाढ़ में 5 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त, 2 मवेशी व 1 बाइक बही

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:43 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): उपमंडल चुराह की नेरा पंचायत के रलहेरा गांव में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। इसकी चपेट में आने से 5 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं और दो गऊएं भी बह गई हैं। इससे काफी नुक्सान हुआ है। जलस्तर अधिक होने के कारण खेत नालों में तबदील हो गए। देखते ही देखते पानी यहां गऊशालाओं को छूने लगा। यह देख ग्रामीणों ने कुछ गऊशालाओं को खाली कर दिया। वहीं एक गऊशाला में बंधी 2 गाय बाढ़ के साथ बह गईं। इसके अलावा सड़क में खड़ी एक बाइक भी बाढ़ की जद में आ गई।

वहीं सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित गांव का मुआयना किया। इस दौरान पाया गया कि याकूब पुत्र हदायतुला, रशीद पुत्र अनवर, शमश दीन पुत्र रशीद, शकूर पुत्र रशीद व राज दीन पुत्र रोशन दीन की गऊशालाएं को नुक्सान पहुंचाया है। इसमें शकूर पुत्र रशीद की गऊशाला में बंधी दो गाय भी बह गईं। हनीफ पुत्र रोशन दीन की मोटरसाइकिल भी पानी के साथ बह गई। यही नहीं गांव में मक्की की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है।

तहसीलदार चुराह आशीष ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलते ही पटवारी को प्रभावित क्षेत्र का मौका करने के लिए भेजा गया था। पटवारी द्वारा नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की गई है। प्रभावित की हरसंभव मदद प्रशासन की तरफ से की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News