इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर बजरी से लदा टिप्पर पलटा, धड़ से अलग हुई परिचालक की टांग
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 06:03 PM (IST)

इंदौरा/डमटाल (अजीज/सिमरन): जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत बजरी से लदा टिप्पर पलट जाने से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दुर्घटना में जहां परिचालक की एक टांग कटकर धड़ से अलग हो गई, वहीं दूसरी टांग में भी फ्रै क्चर आए हैं जबकि चालक भी इस दुर्घटना में जख्मी हुआ है। दुर्घटना इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर हुई। दुर्घटना का कारण सड़क धंसना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बजरी से लदे उक्त टिप्पर के सामने से एक अन्य वाहन आ गया था, जिसे साइड देने के लिए चालक ने अपना टिप्पर एक साइड किया लेकिन अचानक सड़क धंस जाने से टिप्पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए।
समाजसेवी युवकों ने अस्पताल पहुंचाया घायल
वहीं स्थानीय समाजसेवी युवक अपनी गाड़ी में घायल परिचालक किशोर कुमार निवासी गांव मानसर मुकेरियां जिला होशियारपुर को पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले गए। उक्त युवकों ने उसके लिए रक्तदान भी किया। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने अजय कुमार पुत्र स्व. धर्मवीर शर्मा निवासी गांव कुड़सां तहसील इंदौरा के बयानों के आधार पर चालक जगतार सिंह निवासी गांव मानसर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 279, 337 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।