20 से 30 वर्ष और जी सकता हूं, चीन में हर दिन विकसित हो रहा बौद्ध धर्म : दलाईलामा
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:55 PM (IST)
धर्मशाला (जिनेश): मैक्लोडगंज में दीर्घायु प्रार्थना के दौरान धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि वे 20 से 30 वर्ष अधिक जी सकते हैं। वे जब तक जीवित हैं तब तक बौद्ध धर्म के हित के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि चीन जैसे देश में भी हर दिन बौद्ध धर्म विकसित हो रहा है। मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर में बुधवार को धर्मगुरु दलाईलामा की दीर्घायु के लिए आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान दलाईलामा ने कहा कि वह आप सब का शुक्रगुजार है कि आप मेरी लंबी आयु की कामना कर रहे हैं।
तिब्बती धर्मगुरु ने कहा कि बौद्ध धर्म के हित के लिए वे सदैव प्रयास करता आया हूं और आगे भी प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया नष्ट हो जाए, लेकिन बौद्ध धर्म नष्ट नहीं हो सकता है। चीन, तिब्बत और मंगोलिया में बौद्ध धर्म हर दिन विकसित हो रहा है। जहां बौद्ध धर्म नहीं था, उन पाश्चात्य देशों में भी तीव्रता से बौद्ध धर्म का प्रसार हो रहा है। आज के समय में विज्ञान के क्षेत्र के लोग बौद्ध धर्म के प्रति रुचि दिखा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here