चंडीगढ़ में तिब्बती सांसदों ने राजेंद्र राणा को किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़/हमीरपुर : निर्वासित तिब्बती सरकार के सांसदों दावा टेशरिंग, वेन जाम्पल तेनजिन, ताशी धोनदुप और श्रीमती स्मतेंन छोईदोन ने शनिवार चंडीगढ़ में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को पीड़ित मानवता की सेवा और सामाजिक कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें निर्वासित तिब्बती सरकार की ओर से सम्मानित किया। चारों सांसदों ने कहा कि दीन दुखियों की मदद और पीड़ित मानवता की सेवा में राजेंद्र राणा ने एक मिसाल कायम की है और उनकी संस्था लगातार समाज सेवा के अभियान में पूर्णतया समर्पित होकर जरूरतमंदों की मदद में जुटी है।

चारों सांसदों ने तिब्बती समुदाय को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से भी राजेंद्र राणा को अवगत करवाया और उनसे आग्रह किया कि वह इन समस्याओं को उचित फोरम पर उठाएं। राजेंद्र राणा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि तिब्बती समुदाय ने आज भी अपनी संस्कृति व परंपराओं को सहेज कर रखा है और भाईचारे की थी एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा तिब्बती शरणार्थियों को जो समस्याएं पेश आ रही हैं, उनसे सरकार को अवगत करवाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News