चंबा में आग से तीन मंजिला मकान राख, आठ लाख का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 02:02 PM (IST)

चंबा (सलीम खान) : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भजलुई में आग लगने से तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। आग से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बकाणी के गांव भजलुई में एक मकान में मंगलवार सुबह अचानक आग भड़क गई। घटना के समय परिवार मकान के अंदर था।  आग लगते ही अफरातफरी मच गई और परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान से उठते धुंए को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग को बुझाने का काम शुरू किया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। गांव तक सड़क सुविधा न होने की वजह से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में ग्रामीणों ने बर्तनों से पानी डालकर और मिट्टी से आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार हंसराज रावत ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News