फतेहपुर में भाजपा के तीन कार्यकर्ता पार्टी से 6 साल के निष्कासित
punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 05:03 PM (IST)
नूरपुर : हिमाचल प्रदेश में उप चुनावों से पहले पार्टियों को भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी में इसी भीतरघात को लेकर बीजेपी नूरपुर जिला इकाई ने कड़ा एक्शन लिया है। नूरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी काम में संलिप्त पाते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नूरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट बलदेव ठाकुर के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में फतेहपुर बीजेपी सचिव अनिल शर्मा, फतेहपुर बीजेपी आईटी संयोजक मनी धनोच, आईटी संयोजक राजा का तालाब अरूण कौंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। कार्रवाई को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने बताया कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। यहां पर एक किसी भी अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाता है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी निर्णय के खिलाफ काम करता है, तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उपर कोई कार्यकर्ता नहीं होता है और सभी को पार्टी के आदेशों का पालन करना चाहिए।